- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो मोटर साइकिलों के बीच हुई टक्कर,...
पन्ना: दो मोटर साइकिलों के बीच हुई टक्कर, दोनो के चालक घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना अंतर्गत गत दिवस १२ नवम्बर २०२३ को अम्हा ग्राम स्थित अम्हा तिगैला में एक दूसरे टकरा गई। जिससे मोटर साइकिल क्रमांक एमी-३५-एमएच-७३३४ का चालक सुरेश कुशवाहा पिता रमेश कुशवाहा उम्र १७ वर्ष निवासी ग्राम अम्हा थाना अजयगढ तथा दूसरी मोटर साइकिल क्रमांक एचआर-२६-एफबी-०४१९ का चालक गंगाराम बसोर पिता लच्छू बसोर उम्र ३५ वर्ष निवासी बहिरवारा थाना धरमपुर घायल हो गया। र्दुघटना में घायल सुरेश कुशवाहा को बाये हाथ की कलाई एवं बांये हाथ के पखौरा के पास चोट आई हैं तथा गंगाराम बसोर को नांक एवं मुँह मे चोटें आई हैं। घटना दिनांक १२ नवम्बर को शाम ०७:३० बजे की बताई जा रही है। र्दुघटना के बाद दोनोंं घायलों को एक जीप से अजयगढ अस्पताल ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटित र्दुघटना के मामले में पुलिस द्वारा पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज करके मोटर साइकिल के चालकों सुरेश कुशवाहा एवं गंगाराम के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३३७ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
Created On :   14 Nov 2023 2:33 PM IST