पन्ना: मंदिर में प्रसाद लाते वक्त मारपीट की शिकायत

मंदिर में प्रसाद लाते वक्त मारपीट की शिकायत
  • थाना कोतवाली पन्ना में एक शिकायती आवेदन
  • मंदिर में प्रसाद लाते वक्त मारपीट की शिकायत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के किशोरगंज निवासी रूपेश दीक्षित ने थाना कोतवाली पन्ना में एक शिकायती आवेदन पत्र देते हुए उल्लेख किया है कि दिनांक २३ अप्रैल २०२४ समय रात्रि ०८:४५ से ०८:५० बजे हनुमान जयंती के दिन जुगल किशोर जी मंदिर में पुजारी द्वारा हलुआ प्रसाद का गंजा जो भक्तों को वितरित किया जाना था वह लेकर आ रहा था तभी वहीं पर प्रवेन्द्र पटैरिया मुझे रोकने लगा एवं बोला हलुआ का गंजा मुझे दे दो तो मैंने मना किया कि मुझे मंदिर के पुजारी ने लाने के लिए बोला था मैं पहले पुजारी को सौंप उनसे ले लेना। हनुमान मंदिर के सामने जहां पर बहुत सारे श्रृद्धालु मौजूद थे वहीं धमकी देने लगा कि जैसा हम कहा करें वैसा किया करो। शिकायतकर्ता ने आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया कि श्री पटैरिया ने हलुआ बांटने के लिये उसमें रखी करछुली बडी चम्मच मेरे सिर पर मार दी जिससे चोट लग गई। आवेदन पत्र के माध्यम से कार्यवाही की मांग की गई है।

यह भी पढ़े -सेडमैप का अभ्यर्थियों को अलर्ट, शासकीय विभागों में नौकरी का प्रलोभन दे रहे जालसाजों से बचें बेरोजगार

Created On :   28 April 2024 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story