पन्ना: कांग्रेस के महामंत्री ने एसपी से की शिकायत

कांग्रेस के महामंत्री ने एसपी से की शिकायत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्राम तारा झरकुआ निवासी धर्मराज पटेल पिता लखन पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना को लिखित शिकायत करते हुए उसके घर पहँुचकर घर की महिलाओ के साथ मारपीट करने वाले लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की जाने की मांग की है फरियादी ने बताया कि कांग्रेस का महामंत्री है और अपनी पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहा है। गत दिवस दिनांक ११ नवम्बर की रात्रि को करीब १० बजे सरपंच विक्रम सिंह अपने साथियों राकेश पटेल, बृजेश पटेल, रामशिरोमणि पटेल, विनोद पटेल, रामप्रताप पटेल के साथ उसके घर पर पहुंचे उस समय वह घर पर नही था घर पर महिलायें अकेली थी उक्त लोगों द्वारा घर की महिलाओं को धमकाया गया कि कांग्रेस पार्टी प्रचार कर रहे हो यदि नही मानते हो तो धर्मराज को जान से मरवाकर फिकवां देगें जब घर की महिलाओं ने धमकी देने से मना किया तो सभी लोग घर में घुस आ आए तथा पत्नी सुमन पटेल,भाभी पार्वती,दीदी हक्की बाई के साथ मारपीट की गई। मेरें घर पहँुचने पर पत्नी और भाभी ने घटना की जानकारी दी घटना की सूचना मेरें द्वारा अमानगंज थाने में दी गई तो थाना प्रभारी द्वारा सही रिपोर्ट नही लिखी गई आवेदन में शिकयतकर्ता ने उल्लेख किया है कि उसे जानकारी मिली है कि महिलाओं को धमकाने वाले आरोपियों का बचाव करते हुए उल्टा उसके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में शिकायतकर्ता ने कहा है कि उसका जहां मकान है वहां आसपास कोई घर नही उनका परिवार अकेला रहता है और पूरे घटनाक्रम से घर की महिलायें उसका परिवार भयभीत है शिकायतकर्ता ने आवेदन पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

Created On :   14 Nov 2023 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story