पन्ना: जनता को मंहगाई से मुक्ति दिलाने का काम करेगी कांग्रेस: मुकेश नायक

जनता को मंहगाई से मुक्ति दिलाने का काम करेगी कांग्रेस: मुकेश नायक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक द्वारा पवई विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में लोगों के घर-घर जाकर और नुक्कड सभा आयोजित कर लोगों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा दिए गए वचनों से अवगत कराते हुए कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील करते हुए लोगों से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा जा रहा है। श्री नायक ने कहा कि अब पवई सहित प्रदेश की जनता भाजपा के शासनकाल से त्रस्त आ चुकी है। जनता मंहगाई के बोझ तले दब रही है ऐसे मेें जनता प्रदेश में अब सत्ता परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के मद में चूर हो चुकी है और उसे जनता के कल्याण की कोई खबर नहीं हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर प्रत्येक महिला व बेटी को नारी सम्मान योजना के तहत आर्थिक मजबूती के लिए १५०० रूपए प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे।

किसानों की कर्जमाफी की जायेगी। प्रत्येक व्यक्ति को १०० यूनिट तक बिजली नि:शुल्क मिलेगी और २०० यूनिट बिजली बिल हाफ किया जायेगा। प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराये जायेंगे। किसानों को १२ घण्टे सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी। श्री नायक द्वारा दिनांक १४ नवम्बर को कांग्रेस के कार्यक्र्ताओं के साथ ग्राम सिंगवारा, आनंदपुरा, पडवार, बडखेरा, बनौली, गुरखई, गोविंदपुरा, चंद्रावल, मझगवां, हरदुआ पटेल व बम्हौरी में जनसम्पर्क किया गया। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क के दौरान पवई विधानसभा की जनता द्वारा उन्हें जनसमर्थन और आर्शीवाद मिल रहा है जिससे वह अभिभूत हैं। उनके द्वारा कहा गया कि विगत पांच वर्षों में उनके द्वारा पवई क्षेत्र की जनता की हर समस्या में उनके साथ खडे रहकर उनका साथ दिया गया जनता सब समझ रही है अब वह किसी के झूठे बहकावे में नहीं आ सकती।

Created On :   15 Nov 2023 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story