पन्ना: यात्री बस को कंटेनर ने मारी टक्कर, खाई में गिरने से बची बस

यात्री बस को कंटेनर ने मारी टक्कर, खाई में गिरने से बची बस

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-सतना नेशनल हाईवे क्रमांक-३९ में भारी वाहनों की भरमार व सडक की चौडाई पर्याप्त न होने से आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं। दिनांक २० सितम्बर को सुबह लगभग १०:३० बजे सतना से पन्ना की ओर से आ रही गोस्वामी बस सर्विस की यात्री बस को पन्ना से सतना की ओर जा रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। किसी तरह बस ड्रायवर की सूझबूझ से यात्री बस खाई में गिरने से बच गई। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें बताई जा रहीं हैं। घटना के बाद मौके पर भारी भीड एकत्रित हो गई।

Created On :   21 Sept 2023 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story