जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई व परिवार के लोगों ने की छत्त से पत्थर बाजी

जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई व परिवार के लोगों ने की छत्त से पत्थर बाजी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के शाहनगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम टिकरिया में जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई व उसके परिवार ेके लोगों द्वारा की गई पत्थर बाजी से २९ वर्षीय युवक सहित उसकी पत्नी पुत्री एवं पुत्र के लहुलुहान होने एवं घायल होने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी सुनील चौधरी पिता बिसलिया चौधरी उम्र २९ वर्ष निवासी टिकरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसके अनुसार फरियादी सुनील चौधरी ने बताया कि उसका चचेरे भाई राजेन्द्र उर्फ मुन्नी चौधरी जमीन बटवारे का विवाद चल रहा है। उसके घर में बडी पुत्री प्रियंका की लगुन दिनांक ०८ जून को होने चलते मेहमान आए हुए है।

घटना ०७ जून की रात्रि करीब ०८ बजे की है वह उसकी पुत्री अंजनी लडक़ा सत्यम आंगन में बैठा था तभी आरोपी राजेन्द्र चौधरी, लोकेश चौधरी एवं रमेश चौधरी अपनी छत्त पर आए और गालियां देने लगे मना करने पर तीनो आरोपी छत्त से पत्थर बाजी करने लगे। जिससे एक पत्थर के उसके सिर के बांए तरफ लगने से खून निकलने लगा तथा दूसरा पत्थर दाहिने पैर के पंजा तथा बांए हांथ की कोहिनी में लगा लडक़े सत्यम के सिर के दाहिने तरफ पत्थर लगा पुत्री अनीता के सिर में पत्थर लगा है। पत्नी के सिर तथा दाहिने पैर में चोटे आई है। परिवार के लोगो द्वारा किसी तरह बीच-बचाव किया गया। जिसके बाद आरोपियो द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Created On :   9 Jun 2023 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story