- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चचरे भाईयों पर मारपीट किए जाने का...
पन्ना: चचरे भाईयों पर मारपीट किए जाने का आरोप, मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाने की वीरा चौकी के ग्राम जैतूपुर में कहासुनी के विवाद के चलते दो चचरे भाईयों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोपी चचरे भाईयों कमलू प्रजापति एवं भूरा प्रजापति के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३२३, २९४, ५०६, ३४ के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ। घटना के संबध में फरियादी एवं आहत देवीदीन प्रजापति पिता कल्लू प्रजापति उम्र २६ वर्ष निवासी जैतपुर चौकी वीरा थाना अजयगढ द्वारा पुलिस को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि उसने अपने घर पितृ मिलन कार्यक्रम में अपने रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था।
दिनांक २९ सितम्बर की रात्रि को ११ बजे सभी के लेटने की व्यवस्था कर रहा था तभी आरोपीगण कमलू और भूरा उसके चाचा के लडके है पहँुचे और विवाद करने लगे तथा कमलू गाली देने लगा मना किया तो भूरा ने डण्डा मार दिया उसे बचाने छोटा भाई शिवकुमार आया तो कॉलर पकडक़र उसे भी धक्का दे दिया। उसके बाद पिता माँ व बहिन ने बीच-बचाव किया जिसके बाद दोनो आरोपी वहां से जाते वक्त जान से मारने की धमकी दे रहे थे। घटना के संबध में उसके द्वारा १०० डायल को जानकारी दी गई। उसके बाद १०० डायल पुलिस उसके घर पहँुची तथा अजयगढ सामुदायिक केन्द्र इलाज के लिए लेकर आए।
Created On :   2 Oct 2023 3:53 PM IST