पन्ना: लाडली बहिना आवास योजना के फार्म भरने पंचायतों में लगी भीड़

लाडली बहिना आवास योजना के फार्म भरने पंचायतों में लगी भीड़

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। लाडली बहना आवास योजना शासन द्वारा प्रारंभ की गई है। जिसके लिये आवेदन फार्म भरना प्रारंभ हो चुके हैं। जिसमें दिनांक 21 सितम्बर को शाहनगर जनपद की सभी पंचायतों में महिलाओं द्वारा आवेदन फार्म जमा करने भारी भीड देखी गई। इस योजना के तहत दिनांक 17 सितंबर से प्रारंभ होकर आगामी 5 अक्टूबर तक आवेदन फार्म भरे जायेंगे। इस योजना में दस्तावेजों में आधार कार्ड, परिवार आईडी, बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति, मुख्यमंत्री लाडली बहना प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी फार्म के साथ संलग्न कर लगाना है। इस हेतु सुबह से शाम तक पंचायत भवन में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। अभी तक 5560 आवेदन सभी 84 ग्राम पंचायत से प्राप्त हुए हैं। शाहनगर जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप सिंह ने बताया की महिलाओं के हित में यह महत्वपूर्ण योजना का लाभ हर महिला एवं पात्र हितग्राही को मिले इसके लिये प्रत्येक पंचायत के सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिये गये है कि पंचायतों में निवासरत महिला एवं ऐसे पात्र हितग्राही जिनको योजना का लाभ न मिला हो उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पडे एवं सुगमता से उनके आवेदन फार्म जमा हो सकें यह प्रयास किया जा रहा है।

Created On :   22 Sept 2023 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story