विद्युत पोल के स्टे वायर में आया करंट, भैंस की मौत

विद्युत पोल के स्टे वायर में आया करंट, भैंस की मौत
  • विद्युत पोल के स्टे वायर में आया करंट
  • करंट लगने से भैंस की मौत

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। बृजपुर थाना अंतर्गत पहाडीखेरा चौकी के ग्राम कोठी टोला में भैंस के करण्ट से मृत होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार देवीदीन लोधी पिता गया प्रसाद लोधी निवासी ग्राम कोठी टोला की भैंस खेत में चर रही थी और वह वहीं पर लगे बिजली के खंभे के पास पहुंच गई जहां विद्युत पोल को स्थिर रखने वाले स्टे वायर के सम्पर्क में आ गई स्टे वायर में अचानक करण्ट उतर आने से वह करण्ट की चपेट में आ गई और वहीं उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि पशु पालक पैरों से दिव्यांग है और वह दूध बेंचकर ही वह जीविकोपार्जन करता था भैंस के करण्ट में मृत होने से उसके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। पीडित पशुपालक ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Created On :   5 May 2023 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story