- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर के बाहर फांसी के फंदे पर लटकता...
पन्ना: घर के बाहर फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ कस्बा अंतर्गत बड़ी फील्ड के पास रहने वाले मिथिलेश रैकवार पिता मोहनलाल रैकवार उम्र लगभग 42 वर्ष का शव उसके घर के बाहर बनी दुगई में लगे एंगल में तौलिया से बनाए गए फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिलने से कस्बा में सनसनी फैल गई। लोगों के द्वारा इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही व शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मर्ग कयम कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि मिथिलेश शराब का सेवन करने का आदी था और कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। 21 अक्टूबर की सुबह लगभग 5 बजे उठकर टहलने के लिए निकला था लेकिन सुबह लगभग 6 बजे मोहल्ले के लोगों ने देखा कि उसका शव उसके घर के सामने फांसी के फंदे पर लटकता देखा गया। मिथिलेश के तीन बच्चे, पत्नी एवं पूरा परिवार है पर उसने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका कारण अज्ञात है। मामले की हकीकत पुलिस विवेचना के बाद ही सामने आ सकेगी।
Created On :   22 Oct 2023 2:12 PM IST