पन्ना: नगर पालिका के कुएं में मिला लापता युवक का शव

नगर पालिका के कुएं में मिला लापता युवक का शव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगर पालिका कार्यालय पन्ना के परिसर क्षेत्र अंदर स्थित कुएं के पानी में डूबे एक ३६ वर्षीय युवक का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया। मृतक की पहचान लोकेन्द्र जाटव पिता बलुआ जाटव निवासी वार्ड क्रमांक ९ धाम मोहल्ला पन्ना के रूप में की गई है। मृतक के लापता होने की रिपोर्ट रविवार को उसके परिजनों द्वारा रविवार दिनांक १९ नवम्बर को परिजनों द्वारा कोतवाली पन्ना में दर्ज कराई गई थी। नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक २१ नवम्बर को सुबह ११ बजे नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर के अंदर स्थित कुएं में शव के होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद मौके पर पहँुचकर जांच की गई तथा कुएं के पानी में डूबे मृतक के शव को निकालने हेतु होमगार्डस एसडीआरएफ को सूचित किया गया।

जिनकी मदद से कुएं के अंदर से मृतक का शव निकाला गया जिसकी पहचान लापता लोकेन्द्र जाटव धाम मोहल्ला के रूप हुई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय पन्ना नगर पालिका के शव वाहन से ले जाकर पोस्टमार्टम हाउस में करवाया गया तथा मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंपे जाने की कार्यवाही की गई। नगर निरीक्षक ने बताया कि मृतक के शव की प्राथमिक जांच में कोई चोट के निशान नहीं पाए गए। प्राथमिक दृष्टि से घटना आत्महत्या की प्रतीत हो रही है मामले की जांच की रही है बताया गया है कि मृतक युवक जो कि धाम मोहल्ला का निवासी है वह कई सालों से नगर पालिका के कार्यालय के सामने फुटपाथ पर मोची का काम करता था।

Created On :   22 Nov 2023 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story