- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवैध उत्खनन पर कार्यवाही के लिए...
अवैध उत्खनन पर कार्यवाही के लिए पहँुची वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। वन क्षेत्र में अवैध रूप से हीरा खदानों के उत्खनन एवं जंगल के वृक्षों की कटाई को लेकर वन माफियाओं के हौंसले बुलंद है कि जब उनके विरूद्ध वन विभाग द्वारा कार्यवाहियां की जाती है तो वे उनके जान के दुशमन बन जाते हैं। पन्ना जिले के उत्तर वनमण्डल के विश्रामगंज परिक्षेत्र की सरकोहा बीट में अवैध रूप से हीरा खदानों के उत्खनन की सूचना मिलने पर जांच कार्यवाही के लिए पहँुची वन विभाग की टीम को उत्खनन करने वाले माफियाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। हमलावरों द्वारा इस दौरान एक वन रक्षक बीट गार्ड के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया जिससे वन रक्षक बीट गार्ड अर्पित चौरसिया के सिर में कुल्हाड़ी लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बीट गार्ड अर्पित चौरसिया को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
पूरे घटनाक्रम को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसकेे अनुसार परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज को जानकारी मिली थी कि सरकोहा बीट में वन भूमि पर कुछ लोग हीरे की अवैध खदान खोद रहे हैं जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी के निर्देश पर जांच कार्यवाही के लिए वन विभाग की टीम जिसमें चार फारेस्ट गार्ड शामिल थे मौके पर जांच कार्यवाही के लिए सुबह तरकीबन ९:३० बजे सरकोहा बीट स्थित मौके पर पहँुचे। जिनके द्वारा अवैध उत्खनन करने वाले लोगों और दो पहिया वाहनों का वीडियो बनाया जा रहा था जिस पर उत्खननकर्ताओ द्वारा विरोध करते हुए रोका गया तथा हमला करने लगे। वन विभाग की टीम द्वारा उन्हें पकडऩे की कोशिश की गई इसी दौरान झाड़ी में छिपे एक आरोपी द्वारा कुल्हाड़ी से अचानक बीट गार्ड पर हमला कर दिया गया।
आरोपी द्वारा चलाई गई कुल्हाड़ी वन रक्षक अर्पित चौरसिया के सिर पर लगी जिससे उनके सिर से खून बहने लगा इसके बाद श्री चौरसिया के सहयोगी कर्मचारी उन्हें बचाने लगे तो आरोपीगण हमला करने के बाद वहां से भागकर फरार हो गए। घटित हुई घटनाक्रम की जानकारी घायल अर्पित चौरसिया के सहयोगी कर्मचारियों द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी नितिन राजौरिया को दी गई जिस पर वहां पहँुचे तथा घायल को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना संबधी सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस जिला अस्पताल पहंँुच तथा घटना को लेकर पूरी जानकारी प्राप्त की घटना पर पुलिस द्वारा तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
इनका कहना है
वन विभाग की टीम पर हुए हमले की घटना में एक वन रक्षक घायल हुए हैं रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी किए जाने के प्रयास तेजी से लगी हुई है।
अरूण सोनी
नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना
Created On :   29 May 2023 11:44 AM IST