वृद्ध किसान सहित पत्नी एवं पुत्र पर लाठियों से जानलेवा हमला

वृद्ध किसान सहित पत्नी एवं पुत्र पर लाठियों से जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत हरदुआ चौकी ग्राम मझगवां मेमार गांव में ट्रैक्टर नही देने पर गांव के ही तीन आरोपियो द्वारा ६२ वर्षीय वृद्ध तथा उसकी पत्नी व पुत्र के साथ लाठियो से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों यशपाल सिंह पिता नेपाल सिंह, वीरेन्द सिंह पिता नोने सिंह, मोहन पिता राघवेन्द्र सिंह के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी बालचंद्र पटेल पिता स्वर्गीय चरणदास पटेल उम्र ६५ वर्ष ने अपने पुत्र घनश्याम तथा पत्नी कुसुम के साथ हरदुआ चौकी पहँुचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ०६ जून को दोपहर ०२ बजे वह घर पर थे

तभी तीनो आरोपीगण घर के सामने पहँुचे तथा जाली बनाने के लिए ट्रैक्टर की मांग करने लगे मना करने पर उनके द्वारा विवाद करते हुए गाली-गलौच की गई मना करने पर तीनों द्वारा लाठियों से मारपीट की गई बचाने आए पुत्र घनश्याम को आरोपी यशपालल ने लाठी मारी तभी बीच-बचाव के लिए पहँुची पत्नी कुसुम पटेल के ऊपर भी लाठियों से मारपीट करते हुए हमला किया गया। आरोपियों द्वारा हमला किए जाने से बालचंद्र को बांए एवं दाहिने हांथ की भुजा, बांए हांथ की नाड़ी व दाहिने पैर के टिहुना के नीचे चोट आई वहीं पुत्र घनश्याम पटेल के दाहिने हांथ की भुजा में चोट आई जबकि पत्नी कुसुम पटेल के सिर में सामने तरफ बांए हांथ के अॅँगूठा, दाहिने हाथ के टिहुना के नीचे चोटे आई सिर से खून निकल आया। हमला करने वाले आरोपीगणो द्वारा जाते वक्त गाली-गलौच करते हुए आज तो बच गए अब मिले तो जान से मार देगें कि धमकी दी गई।

Created On :   9 Jun 2023 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story