- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सब्जी विक्रेता युवक पर लोहे की...
सब्जी विक्रेता युवक पर लोहे की सरिया से जानलेवा हमला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढीपडरिया में सब्जी विक्रेता के ऊपर लोहे के सरिया से जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। घटना के संबध में फरियादी युवक अमित कुशवाहा पिता राजेश कुशवाहा उम्र २८ वर्ष निवासी गढीपडरिया थाना देवेन्द्रनगर की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपी पुष्पेन्द्र कुशवाहा पिता घनश्याम कुशवाहा उम्र २४ वर्ष निवासी गढीपडरिया के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ३२४, ५०६ का मामला दर्ज किया गया है। घटना के संबध में फरियादी द्वारा पुलिस को बताया कि वह सब्जी बेंचने का काम करता है। दिनांक २९ मई को लल्लू तिवारी के खेत से अपनी मोटरसाइकिल से घर से प्याज भरने के लिए बोरियां लेकर जा रहा था।
गांव के बगीचा मोहल्ला स्थित पुलिया के पास पहुंचा तभी वहां खडे आरोपी पुष्पेन्द कुशवाहा जो हांथ में लोहे का सरिया लिए हुए था मुझे मार दिया जो सिर में सामने तरफ लगा फिर कई सरिया मारे गए जो पीठ, पैर, बांये हांथ की भुजा के पास, दाहिने हांथ की उंगली में लगे व सिर में खून निकलने लगा तथा मैं जमीन में गिर गया। चिल्लाने पर नत्थू कुशवाहा एवं पवन कुशवाहा ने बचाया। घटना की सूचना डायल १०० को प्राप्त हुई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर ले जाकर भर्ती कराया। घटना के संबध में सूचना प्राप्त होने पर थाना की थाना पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची तथा घायल युवक के बयान दर्ज किए गए।
Created On :   31 May 2023 11:29 AM IST