- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाडी से...
पन्ना: पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाडी से जानलेवा हमला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना के पवई थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा में पुरानी बुराई के चलते कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। घटना दिनांक १५ नवम्बर की है फरियादी एवं आहत अरविन्द सिंह धंधेरे पिता पूरन सिंह धंधेरे उम्र २४ वर्ष निवासी ग्राम बूढ़ा थाना पवई द्वारा पुलिस को बताया कि उसकी पुरानी रंजिश आरोपी माधव धंधेरे के साथ है। घटना १५ नवम्बर २०२३ को शाम ०७:३० बजे की है वह अपने गांव के स्कूल केे सामने खडा हुआ था तभी आरोपी माधव सिंह धंधेरे वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश के चलते गालियां देने लगा मना किया तो माधव सिंह घर से कुल्हाडी उठाकर ले आया और उसके सिर में मारी जो मांथे में लगी जिससे खून निकलने लगा तभी दूसरी कुल्हाडी मारी जो सिर के बांये तरफ लगी जिससे कटकर खून निकलने लगा इसी दौरान माधव का छोटा भाई सुरेन्द्र सिंह हांथ में डण्डा लेकर आया और उसने सिर पर डण्डा मारा जो उसके दाहिनें हांथ में जिससे उसके हांथ में लगा उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया तब दोनों भाईयों ने धमकी दी आज बच गए तो अगली बार मिलेगों तो जान से खत्म कर देगें। घटना के बाद पहँुचे भाई उसे घटना स्थल इलाज के लिए पवई अस्पताल लेकर आया। घटित विवाद के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी माधव सिंह एवं उसके भाई सुरेन्द्र सिंह के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३२३, ५०६, २९४, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
Created On :   18 Nov 2023 12:05 PM IST