पन्ना: लेखापाल के विरूद्ध लोकायुक्त की कार्यवाही की जांच कराने की मांग

लेखापाल के विरूद्ध लोकायुक्त की कार्यवाही की जांच कराने की मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कर्मचारी संगठनों द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर दिनांक २६ सितम्बर पन्ना टाइगर रिजर्व के लेखापाल रमेश शुक्ला के विरूद्ध लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की जांच कराये जाने की मांग की गई है। कर्मचारी संगठनों का आरोप है कि जो कार्यवाही की गई है वह फर्जी एवं मनगढ़ंत है लेखापाल श्री शुक्ला दिनांक २५ सितम्बर से अवकाश पर थे आकास्मिक श्रमिक के पद पर कार्य करते हुए बृजेश कुमार रैकवार पन्ना टाइगर रिजर्व की स्थापना शाखा में कार्यरत है जिनके पिता सुन्दरलाल रैकवार बीमार थे और जबलपुर में वर्ष २०१९-२० से इलाज चल रहा था इलाज के दौरान बृजेश द्वारा लेखापाल श्री शुक्ला से २० हजार रूपए उधार लिए थे जो वह वापिस नहीं कर रहा था। श्री शुुक्ला दिनांक ३० नवम्बर को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे है ऐसे में उनके द्वारा बृजेश रैकवार से अपनी उधारी के रूपयों को वापिस करने की मांग की जा रही है कि वह सेवा निवृत्त हो रहे है और उनके रूपए वापिस कर दो। इसी बात को लेकर बृजेश रैकवार द्वारा श्री शुक्ला को फर्जी तरीके से फसांने के लिए लोकायुक्त को शिकायत की गई जिस पर बिना जांच पड़ताल के लोकायुक्त द्वारा द्वेषपूर्ण फर्जी कार्यवाही की गई है।

Created On :   28 Sept 2023 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story