ग्राम पंचायत कटकहा में हुए स्टॉप डेम निर्माण कार्य की जांच की मांग

ग्राम पंचायत कटकहा में हुए स्टॉप डेम निर्माण कार्य की जांच की मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कटकहा के निर्माण कार्याे में अनियमित्ताओं का आरोप लगाकर जांच कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित एक शिकायती पत्र जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय को सौपकर जांच किए जाने की मांग की है। शिकायती आवेदन ने बिन्दुवार उल्लेख किया गया है कि स्टाप डेम मरम्मत कार्य मेहदगवां नाला के कार्य में फर्जी मस्टर तैयार कर २२८ लोगों के नाम पर ५०३८ रूपए की राशि का भुगतान किया गया है। बोल्डर चेक डेम निर्माण कार्य गहरानाला राम प्यारे चोैधरी के खेत के पास स्वीकृत किया गया है जिसमें कोई कार्य नहीं हुआ है तथा मस्टर में ४२ लोगों के नाम ९२८२ रूपए का आहरण कर लिया गया है। इसी तरह चेक डेम निर्माण कार्य पटपरिया में कुडला के पास कोई काम नहीं हुआ है व ४२ लोगों के नाम ९२८२ रूपए का भुगतान किया गया है। चेक डेम निर्माण कार्य गोविन्द चौधरी के खेत के समीप स्वीकृत है जिस पर कार्य किए बगैर ९२८२ रूपए का भुगतान किया गया है। वृक्षारोपण अन्य कार्याे में अनिमित्ता की गई है जिसकी निष्पक्ष जांच कराई जाये।

इनका कहना है

केवल एक स्टॉप डेम का कार्य प्रगतिरत है बाढ़ की वजह से काम रुका हुआ है। सामग्री पूरी मौके पर पड़ी हुई है किसी भी मजदूर के नाम पर कोई फर्जी मस्टर बनाकर राशि नहीं निकाली गई है। जो भी शिकायत करते हुए भ्रष्टाचार व अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह से निराधार व असत्य हैं।

नारायण प्रसाद यादव

सचिव ग्राम पंचायत कटकहा जपं गुनौर

Created On :   9 Aug 2023 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story