पन्ना: जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता के नेतृत्व में प्रदर्शन व रैली आज

जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता के नेतृत्व में प्रदर्शन व रैली आज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष अब्दुल रमजान चौहान के नेतृत्व में पन्ना शहर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता श्री चौहान ने बताया की दोपहर 12 बजे स्थानीय छत्रसाल पार्क के सामने गांव-गांव से शामिल होने आ रहे ग्रामवासी एकत्रित होंगे और यहां से पूरे शहर का भ्रमण करते हुए इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेंगे जहां पर प्रदेश के राज्यपाल के नाम कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन सौंपा जायेगा। उन्होंने बताया कि आयोजित किया जा रहे प्रदर्शन में वनाधिकार के पट्टे, भूमिहीन गरीब लोगों को पट्टे, प्रधानमंत्री आवास में पात्र हितग्राहियों को लाभ, गरीब लोगों को गरीबी रेखा का राशन कार्ड दिए जाने जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल है। श्री चौहान ने ऐसे सभी लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है जिन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

Created On :   6 Oct 2023 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story