- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्रीमद् भागवत कथा,...
पन्ना: श्रीमद् भागवत कथा, श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह की कथा सुन मंत्र मुक्त हुए श्रद्धालु
- सलेहा के समीपस्थ ग्राम पटना तमोली में श्रीमद् भागवत कथा
- श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह की कथा सुन मंत्र मुक्त हुए श्रद्धालु
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सलेहा के समीपस्थ ग्राम पटना तमोली में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाया गया। कथावाचक आचार्य पंडित धीरेन्द्र गर्ग ने रास पंचाध्यायी का वर्णन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ठाकुर जी के गीतों को गाने से सहज भक्ति की प्राप्ति होती है। इस दौरान धन को परमार्थ में लगाने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है।
यह भी पढ़े -एसी का तापमान 27 डिग्री सेट करने पर 30 फीसदी तक की कमी, विद्युत कम्पनी द्वारा सलाह जारी
कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव गोपी संवाद, उद्धव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना एवं रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पटना निवासी रामलला गर्ग, श्रीमती कस्तूरी गर्ग, नंदकिशोर गर्ग, श्रीमती इंद्रावती गर्ग, हरिशंकर गर्ग श्रीमती शीला के परिजनों द्वारा कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा को सुनने के लिए पटना तमोली समीपस्थ गांव के लोग श्रद्धा और भक्ति भाव से कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़े -हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा के आवेदन 1 मई से
Created On :   1 May 2024 5:25 PM IST