पन्ना: धर्मशाला नहीं होने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को होती है परेशानी

धर्मशाला नहीं होने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को होती है परेशानी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मंदिरों की नगरी पन्ना में प्रतिदिन प्रदेश ही नहीं देश के दूसरे राज्यों से बडी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहँुचते है। पन्ना नगर में स्थित प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर सहित बल्देव जी मंदिर, जगदीश स्वामी मंदिर, श्रीरामजानकी मंदिर, गोविन्द जी मंदिर हिन्दू धर्मालंबियों के लिए आस्था का केन्द्र बिन्दु है। श्री जुगल किशोर जी मंदिर में तो हर दिन पहँुचने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। बडी संख्या में श्रद्धालु बाहर से आते है परंतु बाहर से आने वाले श्रद्धालु जो कि आर्थिक रूप से असक्षम है उनके रूकने के लिए किसी भी प्रकार के प्रबंध नहीं हैं। श्री जुगल किशोर जी मंदिर के सामने की धर्मशाला है उसमें जो कुछ दो-तीन कमरे है मासिक दर पर किराये पर चल रहे है। जिसके चलते मंदिरों के दर्शन करने वाले श्रद्धालु रात हो जाने की स्थिति में कहां रूके यह उनके सामने समस्या बन जाती है।

ऐसी स्थिति में उन्हें यदि रात्रि विश्राम करना है तो शहर में एक-दो छोटी लॉजें अथवा निजी धर्मशालायें हैं उन्हें ढूँढने के लिए श्रद्धालु इधर-उधर भटकते हुए परेशान होते हैं। कई बार स्थिति यह होती है कि आर्थिक रूप से गरीब परिवार के श्रद्धालु अपने परिवार के साथ पहँुचते है उनके लिए निजी धर्मशालाओं एवं लॉज का किराया चुकाना भी काफी मंहगा होता है। ऐसे में वह काफी परेशान हो रहे हैं पन्ना शहर में जहां एक ओर श्री जुगल किशोर सरकार लोक के नाम से कार्य किए जाने हैं ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि श्री जुगल किशोर जी के निर्माण कार्य में एक व्यवस्थित और सुविधायुक्त धर्मशाला का निर्माण श्रद्धालुओं के लिए किया जाये। जिसके संचालन के लिए सुविधानुसार कुछ शुल्क का भी निर्धारण किया जा सकता है। जिला प्रशासन, जिले के जनप्रतिनिधियों और नगर पालिका परिषद पन्ना का इस संबध में ध्यानाकर्षण आपेक्षित है।

Created On :   25 Sept 2023 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story