पन्ना: धरमपुर थाना पुलिस पर मारपीट करने और लाकप में बंद करने का आरोप

धरमपुर थाना पुलिस पर मारपीट करने और लाकप में बंद करने का आरोप

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत ११-१२ नवम्बर को धरमपुर थाना पुलिस द्वारा रात में ०१ बजे ग्राम सिद्धपुर में जुआ पकड़ा गया था। थाना पुलिस पर आरोप लग रहे है कि जुएं को लेकर पुलिस द्वारा आवैधानिक रूप से मारपीट की गई और रात भर लाकप में रखा गया इसको लेकर निजी तौर पर चिकित्सीय कार्य करने वाले अलीप विश्वास निवासी ग्राम माखनपुर थाना धरमपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर दिनांक २० नवम्बर को अपना शिकायती आवेदन कार्यवाही के संबध में सौपा गया जिसमें कहा गया है कि पुलिस द्वारा बेरहमी के साथ की गई मारपीट से उसकी जांघो में खून जमने के अलावा कान का पर्दा भी फट गया है पुलिस द्वारा मारपीट कर रातभर लाकप में बंद किया था तथा भूखा प्यासा रखने के बाद अगले दिन १२ बजे दोपहर में छोड़ा गया था। जिसकी शिकायत पीडि़तों द्वारा दिनांक १४ नवम्बर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के समक्ष की गई थी जिनके द्वारा एमएलसी करवाकर न्याय दिलवाने का भरोसा दिलाया गया था परंतु ०९ दिन बाद भी कुछ भी नही हुआ जिसके चलते उसका परिवार भी भयभीत है। उसे प्रभावशाली लोगों द्वारा शान्त रहने को कहा जा रहा है तथा जानमाल का खतरा बना हुआ है। पुलिस को अधीक्षक को आवेदन पहँुचे फरियादी के साथ उसकी पत्नी व बच्चें भी मौजूद थे। फरियादी ने मांग की है कि पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाये।

Created On :   21 Nov 2023 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story