- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डायमण्ड राइस यूनियन ने सांसद को...
डायमण्ड राइस यूनियन ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
By - Bhaskar Hindi |9 Jun 2023 5:40 PM IST
डिजिटल डेस्क, पन्ना। डायमण्ड पन्ना राइस यूनियन के अध्यक्ष अंशुल तिवारी के नेतृत्व में एक ज्ञापन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के नाम सौंपा गया। ज्ञापन में लेख किया गया है कि पन्ना में धान मिलिंग हेतु जो धान शेष बची हुई है वह धान दमोह जिला की सीमा से लगे हुए क्षेत्र की है जो मिलिंग के लिए गुणवत्तापूर्ण नहीं हैं। जिसकी मिलिंग करने से धान से बना हुआ चावल एफसीआई में जमा करने लायक नहीं बन रहा है। पन्ना जिले में एफसीआई की एक भी गोदाम नहीं हैं। ज्ञापन में यह बताया गया कि यह चावल अभी तक एमपीएससी में जमा हो रहा था जिसे पुन: लागू करवाया जाये। इस दौरान यूनियन के विभिन्न पदाधिकारी शामिल रहे।
Created On :   9 Jun 2023 5:40 PM IST
Next Story