पन्ना: ट्रक और मोटरसाइकिल की सीधी भिडंत, सवार तीन घायल

ट्रक और मोटरसाइकिल की सीधी भिडंत, सवार तीन घायल

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र। शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कचौरी से मैहर सडक़ मार्ग स्थित अलौनी पुल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक के मोटर साइकिल से सामने से टकरा जाने से मोटर साइकिल में सवार चालक तथा उसमें बैठ अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार १९ वर्षीय मनीष पिता ओम प्रकाश यादव निवासी पाला थाना अमदरा अरूण पिता ओमप्रकाश यादव उम्र १७ वर्ष, राकेश पिता मुन्नालाल यादव उम्र १८ वर्ष निवासी पकरिया बिना नंबर की नई खरीदी गई मोटर साइकिल से शाहनगर में दिवारी देखने के लिए कचौरी आ रहे थे रास्ते में लगभग ०३ बजे झुकरे जा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमएच-४० सीडी-९५७१ ने सामने से मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। जिससे मोटर साइकिल चल रहे मनीष यादव का पैर ट्रक के नीचे पहिए से कुचल गया।

वहीं उसके साथ मोटर साइकिल में सवार साथी युवक घायल हो गए घटना की जानकारी राहगीरों ने १०८ वाहनों को दी घटना स्थल जननी स्टॉफ के द्वारा १०० डायल पुलिस को सूचित किया जिसके बाद १०० डायल के चालक अफजल खान द्वारा घायलों को शाहनगर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। घटना में घायल राकेश यादव तथा मनीष यादव का अस्पताल में उपचार जारी है जबकि गंभीर रूप से घायल मनीष यादव को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला चिकित्सालय उपचार के लिए रेफर किया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोडकर मौके से भाग गया। वहीं पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर ट्रक को जप्त किया है तथा ट्रक चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

Created On :   15 Nov 2023 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story