पन्ना: बीच सडक़ में भरा नाली का गंदा पानी, मोहल्लेवासी परेशान

बीच सडक़ में भरा नाली का गंदा पानी, मोहल्लेवासी परेशान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के रानीबाग स्थित वार्ड क्रमांक 11 में इन दोनों हालत बहुत बुरे हैं नाली का गंदा पानी बीच सडक़ में आ गया है। बीते कई दिनों से पानी भरा हुआ है इसी गंदे पानी से होकर राहगीरों को गुजरना पड़ता है। एमआई रिसोर्ट के सामने नाली टूटी है यह किसी असामाजिक व्यक्ति ने तोड़ दी और दूसरी तरफ से खेत में पानी की निकासी होती थी जिसके मालिक ने अपनी बाड खड़ी कर ली जिससे पानी निकलना बंद हो गया लेकिन सडक़ किनारे नाली नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। आगरा मोहल्ला वेटरनरी के पास से होकर गुजरने वाला गंदा पानी बीच सडक़ में भर रहा है। इसी गंदे पानी से राहगीर निकालने को मजबूर हैं। बीते कई दिनों से इस तरह गंदा पानी सडक़ पर भरा हुआ है और मोहल्लेवासी परेशान हो रहे हैं। तमाम जानकारी देने के बावजूद जिम्मेदार लोग गंदे पानी की निकासी को सही करने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। वार्ड के लोगों ने कई बार अपने पार्षद से कहा पर कुछ भी नहीं हुआ सडक़ के दोनों और नाली नहीं है या जहां है वहां अतिक्रमण कर लिया गया है। इस कारण से टूटी पड़ी नाली का गंदा पानी बीच सडक़ में आ जाता है। रेस्टोरेंट के सामने स्थिति और ज्यादा खराब है पूरी नाली का पानी सडक़ पर भरा हुआ है। वार्डवासियों ने जिला प्रशासन और नगरपालिका से इस गंदे पानी की उचित निकासी और सडक़ की साफ -सफाई की मांग की है।

Created On :   26 Nov 2023 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story