- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला अभिभाषक संघ पन्ना के निर्वाचन...
पन्ना: जिला अभिभाषक संघ पन्ना के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी
- जिला अभिभाषक संघ पन्ना के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी
- कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव वर्ष २०२४-२६ के कार्यक्रम की सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला अभिभाषक संघ पन्ना के पदाधिकारियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष, सहसचिव, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव वर्ष २०२४-२६ के कार्यक्रम की सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई है। अभिभाषक संघ के जिला निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम गर्ग द्वारा जारी की गई चुनाव की अधिसूचना में बताया गया है कि दिनांक १६ मई २०२४ से नाम निर्देशन फार्म भरने एवं जमा करने की कार्यवाही शुरू होकर १८ मई २०२४ तक चलेगी। नामांकन प्रतिदिन सुबह ११:३० बजे से ०३ बजे तक प्राप्त किए जायेंगे।
यह भी पढ़े -आकाशीय बिजली की चपेट में आईं २७ नग बकरियों की मौत, पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मुटवा के बसई हार की घटना
दिनांक २० मई २०२४ समय दोपहर ०२ बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा व आपत्तियों के निराकरण की कार्यवाही अंतिम निराकरण तक सम्पन्न होगी। अभ्यर्थी दिनांक २१ मई एवं २२ मई २०२४ को सुबह ११:३० बजे से दोपहर ०३ बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को वापिस ले सकेंगे। जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए २९ मई २०२४ को सुबह १०:३० बजे से दोपहर ४ बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्त होने के तत्काल बाद मतगणना का कार्य दिनांक २९ मई को होगा व चुनाव परिणाम की घोषणा निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जायेगी। मतगणना समाप्त होने के तत्काल बाद मतदान केन्द्र पर ही परिणाम घोषित किया जायेगा। इस निर्वाचन हेतु अधिवक्ता मोहम्मद असलम खान को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।
यह भी पढ़े -प्राईवेट क्लीनिक बनाकर प्रैक्टिस कर रहे शासकीय चिकित्सकों पर कार्यवाही की मांग
Created On :   15 May 2024 6:28 PM IST