जबलपुर के कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़ के विरोध में जिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

जबलपुर के कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़ के विरोध में जिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जबलपुर के जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में दिनांक 4 मई २०२३ को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा तोडफ़ोड़ व नारेबाजी करने के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के नेतृत्व में प्रभारी पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया। दोपहर 12 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कांग्रेसजन एकत्रित हुए और उसके बाद ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 4 मई को जबलपुर के कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोडफ़ोड़ की तीखी निंदा करते हुए मांग की गई कि जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उनके खिलाफ जहां कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए और इस बात को सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति ना हो।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जब यह घटना हो रही थी तब वहां पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए इससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में अपने पैर उखड़ते देख कांग्रेस पार्टी के लोगों के ऊपर हमला कर रही है। ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस पार्टी के नेता डी.के दुबे, शिवजीत सिंह, राजेश तिवारी, पवन जैन, मुरारीलाल थापक, मनीष मिश्रा, भरत मिलन पाण्डेय, सुनील अवस्थी, व्ही.एन. जोशी, मनोज केसरवानी, दीपक तिवारी, रेहान मोहम्मद, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, आशीष बागरी, मनोज सेन, दादूराम मिश्रा, अक्षय तिवारी महेन्द्र लोधी, रेहान मोहम्मद, वैभव थापक, वेद प्रकाश रैकवार, आर.बी. सेंगर, सियाराम यादव, रवि यादव,विकास तिवारी, जीतेन्द्र जाटव, आस्था तिवारी, सुप्रिया बुंदेला, विक्रम सिंह यादव, धुराम चौधरी, हीरालाल विश्वकर्मा, मिस्टर राईन, राजेन्द्र वर्मा, राम प्रसाद वर्मा, धीरेन्द्र पाठक, कमल सिंंह राजपूत, संदीप विश्वकर्मा, लोकेश शर्मा, विकास तिवारी, अनुज श्रीवास आदि लोग उपस्थित रहे।

Created On :   7 May 2023 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story