- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विधानसभा चुनाव के लिए जिले को मिली...
विधानसभा चुनाव के लिए जिले को मिली एम-3 मॉडल की नवीन मशीनें
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में जिले की तीन विधानसभाओं के लिए एम-3 मॉडल की नवीन कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन प्रदान की गई हैं। संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन परिसर के निकट स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस में इनका भण्डारण कराया गया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार एम-3 मॉडल की प्राप्त मशीनों की फस्र्ट लेवल चेकिंग एफएलसी जून माह में बीईएल बैंगलूरू के इंजीनियर्स के निर्देशन में तकनीकी दल द्वारा की जाएगी।
इस संबंध में जिला स्तर पर पृथक से राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव को सूचित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने राजनैतिक दलों के अध्यक्ष अथवा प्रतिनिधियों से एफएलसी कार्य के दौरान उपस्थित रहने एवं पहचान पत्र व गेट पास बनवाने का आग्रह किया है। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के कक्ष क्रमांक 118 में अनिवार्य रूप से आगामी 4 जून तक नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नम्बर और दो फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा। प्रतिनिधि को अधिकृत करने पर जारी पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
Created On :   31 May 2023 11:28 AM IST