स्किल एक्सपो अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगितायें की गईं आयोजित

स्किल एक्सपो अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगितायें की गईं आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार विश्व कौशल दिवस के उपलक्ष्य में त्रिस्तरीय प्रदर्शनी के आयोजन के संबध में निर्देश जारी किए गए है। स्किल एक्सपो कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण में दिनांक १५ जुलाई को प्रतियोगिताओं का आयोजन पूर्ण किया गया। द्वितीय चरण में स्किल एक्सपो अंतर्गत दिनांक १८ अगस्त २०२३ को जिला स्तर पर प्रतियोगितायें आयोजित की गई। जिसमें जिले के ३१ विद्यालयों जहां व्यवसायिक शिक्षा के कुल २६ ट्रेड संचालित हो रहे हैं। छात्र-छात्राओ के कौशल विकास प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से वर्किंग, मॉउल्स, चाट्र्स व लघु नाटिकाओं के प्रदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। स्किल एक्सपो अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के कार्यक्रम में नगर पालिका पन्ना की उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, सागर से आए सहायक संचालक मदन कुमार चढार, उपसंचालक प्राचीश जैन अतिथियों के रूप में उपस्थित हुए। इसके साथ ही साथ कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना सूर्य भूषण मिश्रा, डीपीसी अजय गुप्ता, एडीपीसी रवि प्रकाश खरे, व्यवसायिक समन्वयक महेश चंद्र जैन के निर्देशन में प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के निर्णयक मण्डल में मॉडल स्कूल पन्ना के प्राचार्य जयकरन पटेल, सेवानिवृत्त प्राचार्य भगवत नायक, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रंजना खरे, सुरेश त्रिपाठी द्वारा दायित्व का निर्वहन किया गया।

प्रतियोगिताओं में इन विद्यालयों को मिला स्थान

स्किल एक्सपो के तहत आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के तहत लघु नाटिका में शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना को प्रथम, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर को द्वितीय, चार्ट एवं पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय अजयगढ को प्रथम, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर को द्वितीय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं वर्किंग एवं नॉन वर्किंग मॉडल में उत्कृष्ट विद्यालय अजयगढ को प्रथम, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया को द्वितीय तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहनगर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में सम्मलित छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओ में प्रथम दो स्थान विजेता विद्यालय के प्रतिभागी छात्र-छात्राओ को तृतीय चरण में राज्य स्तर पर अगले माह आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ में शामिल होने का अवसर मिलेगा।न

Created On :   20 Aug 2023 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story