- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेेम्स का...
पन्ना: जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेेम्स का हुआ समापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में खेलो इंडिया की तर्ज पर जिले में जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स का गत दिवस समापन हो गया। प्रतियोगिताओं का आयोजन शहर के छत्रसाल नजरबाग स्टेडियम में किया गया। जिसमें जिलेे भर से लगभग ८५० प्रतिभागी सम्मलित हुए। समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने सफल प्रतिभागियों को पुरूकृत किया। जिला खेल अधिकारी मोहम्मद अहमद खान ने खेलो एमपी यूथ गेम्स के आयोजन के संबध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर जूडो, बाक्सिंग, योगा, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल एथलेटिकस, खो-खो कबड्डी, कुश्ती, मलखम्ब, बेडमिन्टन, टेबिल टेनिस, तैराकी, शतरंज हाकी आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गई जिसमें ५० खिलाडी व प्रशिक्षक उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा, शिक्षा विभाग के प्रभारी राजेश मिश्रा, पीटीआई एन.के. मिश्रा, मनोज कुमार खरे, लॉरेन्स एट्स, पहलवान सिंह, ईशाक अली, अमित परमार, मोमीना खातून, समीम खान, राजकुमार रिछारिया, मार्शल आर्ट प्रशिक्षक हर्षिता विश्वकर्मा, इरफान उल्ला खान, जय हिन्द सहित खेल युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षक स्टॉफ तथा खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Created On :   26 Sept 2023 5:16 PM IST