- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- किसान मित्र दीदी संघ की जिला स्तरीय...
किसान मित्र दीदी संघ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना मुख्यालय स्थित छत्रशाल पार्क में दिनांक ०५ अगस्त को जिले की समस्त किसान मित्रों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भविष्य में सरकार के द्वारा किसान मित्रों की सेवाओं को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ. राजेश वर्मा उपस्थित रहे। उपस्थित किसान मित्रों द्वारा पूर्व विधायक श्री वर्मा के माध्यम से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान
किसान मित्रों द्वारा किसान मित्र एवं किसान दीदी को कलेक्टर रेट पर रखने तथा कमलनाथ सरकार के द्वारा जो पंचायत के प्रस्ताव की अनिवार्यता रखी गई थी उसको समाप्त करना जैसी मांगे रखी गईं। कार्यक्रम में कृषक मित्र, कृषक दीदी संगठन के जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह, जिला मंत्री रामलखन मिश्रा, गुनौर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश पाठक, शाहनगर ब्लॉक अध्यक्ष भागचंद्र साहू, पन्ना ब्लॉक अध्यक्ष रूपचंद्र जैन तथा महिलाओं में संगीता मिश्रा, शकुंतला कोरी, रिंकी प्रजापति सहित सैकडों की संख्या में कृषक मित्र तथा कृषक दीदी शामिल रहे।
Created On :   6 Aug 2023 12:04 PM IST