- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव का हुआ...
पन्ना: जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पर्यावरण प्रदूषण से मानव जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। समय की मांग है कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। यह बात जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना सूर्य भूषण मिश्रा ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में आयोजित जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2023 के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरूस्कृत करते हुए कही गई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामुदायिक स्तर पर प्रयास जरूरी है। यदि हम आज सजग नही हुए तो आने आने बाला समय बहुत भयावह हो सकता। कोरोना काल ने हमें ऑक्सीजन की कीमत का अहसास करा दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य श्रीमती रंजना खरे ने कहा कि हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं अपने आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखें। ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों को अपनाकर ऊर्जा की बचत करें। कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने जैसे प्रयास इस दिशा में कारगर साबितो सकते हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नोडल अधिकारी पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम प्रमोद अवस्थी ने पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल के सहयोग से जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए ईकोक्लबों के माध्यम से विद्यालयों में संचालित की जा रही है गतिविधियों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम से जुडने की प्रक्रिया से अवगत कराया। इस अवसर पर जिले के पांचों विकासखंडों से वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग की टीमों ने क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा रोचक मुकाबले वरिष्ठ वर्ग में विकासखंड पन्ना से सी. एम. राइस पन्ना से कुमारी सृष्टि प्रजापति एवं प्रदीप प्रजापति जबकि कनिष्ठ वर्ग में विकासखंड पवई से सत्यम सिंगरोल एवं कु अंबर पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दोनों विजेता टीमें पेंच में आयोजित राज्य स्तरीय मोगली उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। क्विज का संचालन मास्टर ट्रेनर रामकिशोर गर्ग माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला सुनहरा ने किया तथा निर्णायक के रूप राजकिशोर शर्मा माध्यमिक शाला आगरा, साधना पटेल उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना, सुनील पाण्डेय माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल कुंजवन केंद्र त्रिपाठी उच्च माध्यमिक शिक्षक का भी सराहनीय योगदान रहा। अंत में समस्त प्रतिभागियों एवं मार्गदर्शी शिक्षक विजय, राजेश प्रताप मिश्रा, हरि नारायण पाण्डेय, अभिनव पटेल, जयदेव पाठक ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
Created On :   11 Oct 2023 2:50 PM IST