पन्ना: जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रोजेक्ट प्रेजेन्टेंशन ११ को

जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रोजेक्ट प्रेजेन्टेंशन ११ को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश विज्ञान परिषद भोपाल एवं सांइस सेंटर ग्वालियर मध्य प्रदेश भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक ११ अक्टूबर २०२३ को प्रात: ११ बजे से जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतिकरण सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में आयोजित होने हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना द्वारा आदेश जारी किया गया। अत: इस जिला स्तरीय आयोजन में जिले के विद्यालयों से परियोजना का लीडर एवं गाइड शिक्षक अनिवार्यत: दिनांक ११ अक्टूबर २०२३ को प्रात: ११ बजे परियोजना की मूल प्रति-एक, छायाप्रति-एक, परियोजना सारंश-हिन्दी-एक, अंग्रेजी-एक, छायाप्रति परियोजना से संबधित पेन ड्राईव अथवा ४ पोस्टर तथा लीडर का पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Created On :   6 Oct 2023 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story