जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच को जारी किया नोटिस

जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच को जारी किया नोटिस

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भुलगवां की सरपंच श्रीमती शीलाबाई दहायत को जिला पंचायत सीईओ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत भुलगवां के रोजगार सहायक एवं पटवारी द्वारा सरपंच के संबंध में प्रस्तुत शिकायत पर नोटिस जारी किये है। जानकारी के अनुसार शिकातकर्ताओं द्वारा जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की गई थी कि ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती शीलाबाई दहायत का कार्यभार उनके पति बाबूलाल दहायत संभालते है व समस्त कार्य कर रहे हैं।

रोजगार सहायक पंकज मिश्रा व हल्का पटवारी गोपाल वर्मा लाड़ली बहना योजना का कार्य संपादित कर रहे थे और एक खेत में आग लग जाने के कारण साथ में चले जाने से सरपंच पति नाराज हो गए और हल्का पटवारी को धमकाने लगे कि ग्राम रोजगार सहायक के साथ क्यों गए थे सरपंच पति द्वारा अभ्रदता और गला दबाते हुए रोजगार सहायक को मारने का प्रयास किया गया। पटवारी लक्ष्मीकान्त मिश्रा द्वारा बीच-बचाव किया गया। ग्राम रोजगार सहायक द्वारा शिकायत में कहा गया कि सरपंच पति बाबूलाल दहायत स्वयं तथा परिवार के सदस्यो से कभी भी झूठी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।

Created On :   6 May 2023 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story