- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीईओ की अध्यक्षता में जिला परियोजना...
पन्ना: सीईओ की अध्यक्षता में जिला परियोजना प्रबंधन इकाई की बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। निपुण भारत मिशन अंकुर अभियान एफएलएन कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए गत दिनांक २१ नवम्बर को जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय की अध्यक्षता में डाइट पन्ना के सभागार में जिला परियोजना प्रबंधन इकाई की बैठक आयोजित हुई। आयोजित बैठक में डीपीएमयू के समवन्यक परियोजन समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वयक अजय कुमार गुप्ता, डाइट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे, डाइट के अकादमिक सदस्य, जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी तथा जनपद शिक्षा केन्द्रों के बीआरसी उपस्थित हुए। आयोजित बैठक में निपुण भारत के लक्ष्यों पर चर्चा हुई मई २०२३ में मिशन अंकुर के अंतर्गत टारगेट शेट वर्क शाप के अनुसार पन्ना जिले मेंं ९ प्रतिशत विद्यार्थी निपुण होने पर कार्य योजना अनुसार पन्ना जिले के लिए २५ प्रतिशत छात्रों को निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने की योजना को क्रियान्वित करने पर बल दिया गया।
लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रत्येक स्तर पर शालावार कार्य योजना तैयार करने की दिशा में जिला अकादमिक सदस्यों को कार्यवाही करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिए गए तथा कहा गया कि नई शिक्षा नीति २०२० में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को हासिल करने को सर्वेच्च प्राथमिकता दी गई है। जिस पर जिले में की जा रही कार्यवाही पर चर्चा की गई। आयोजित बैठक के दौरान विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने की योजना पर चर्चा की गई तथा बताया गया कि विद्यालयोंं को आकर्षक बनाने के लिए रंग रोगन का कार्य किया जा चुका है। विद्यालय परिसर क्षेत्र में फूल-पौधे लगाए जाने पर जोर दिया जा रहा है साथ ही साथ विद्यालय के शिक्षक बच्चों के अभिभावको के यहां पहँुचकर गृह भेंट के तहत उनसे चर्चा कर बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें इसके साथ ही साथ बच्चों को समय पर गणवेश तथा गुणवत्ता पूर्ण मध्यान्ह भोजन तथा अन्य योजना का लाभ दिलाये जाने पर फोकस किया जाये। कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चों के लिए एफएलएन के अंतर्गत पाठयक्रम को पूर्ण कराते हुए लक्ष्यों की उपलब्धि की जाये।
Created On :   23 Nov 2023 11:57 AM IST