- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संभागायुक्त ने स्ट्रांग रूम की...
पन्ना: संभागायुक्त ने स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, सुरक्षा प्रबंधों का भी लिया जायजा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना पहुंचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं पारदर्शी प्रक्रिया से मतगणना संपन्न कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा भी लिया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र एवं एसडीएम अशोक अवस्थी भी उपस्थित थे। कमिश्नर डॉ. रावत ने मतगणना संबंधी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही सजगता एवं सतर्कतापूर्वक मतगणना प्रक्रिया संपादित करवाने के लिए कहा। उन्होंने मतगणना परिसर और हॉल में निर्धारित समयावधि में समुचित व्यवस्थाओं के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम में सभी व्यवस्थाओं की सुचारू रूप से उपलब्धता के संबंध में भी निर्देशित किया।
उन्होंने विधानसभावार पन्ना, पवई एवं गुनौर के मतगणना कक्ष में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, सतत् रूप से विद्युत आपूर्ति सहित यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी वजह से मतगणना कार्य प्रभावित न हो। मतगणना केन्द्र में अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। प्रतिदिन ईव्हीएम स्ट्रांग रूम के निरीक्षण की रिपोर्ट प्रेषित करने, ईव्हीएम स्ट्रांग रूम और पोस्टल बैलेट की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने, विधानसभा क्षेत्रवार आवश्यकतानुसार मतगणना टेबिल लगाने, मतगणनाकर्मियों के विधिवत प्रशिक्षण तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती के संबंध में भी निर्देशित किया गया। रविवार 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती के साथ मतगणना का कार्य शुरू होगा। सुबह 8:30 बजे से ईव्हीएम से मतगणना की जाएगी।
जिला अस्पताल की देखी व्यवस्थाएं
कमिश्नर डॉ. रावत ने जिला अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। अस्पताल भवन और परिसर में सतत् रूप से बेहतर साफ.-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में डेंगू की स्थिति व नियंत्रण संबंधी जानकारी ली। साथ ही अस्पताल परिसर के किचन रूम में भोजन व्यवस्था के लिए स्थापित मशीनों की उपयोगिता के बारे में पूछा। संभागायुक्त ने एसएनसीयू सहित मेटरनिटी और मेडिकल वार्ड का भ्रमण कर भर्ती मरीजों से चर्चा भी की। सिविल सर्जन डॉ. आलोक कुमार गुप्ता से ओपीडी एवं आईपीडी मरीजों की जांच व उपचार संबंधी व्यवस्था की जानकारी भी ली। वार्ड में भर्ती मरीज और परिजनों द्वारा अस्पताल की बेहतर सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया।
Created On :   23 Nov 2023 11:41 AM IST