- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- टीबी पीडित अनाथ किशोरी बालिका को...
पन्ना: टीबी पीडित अनाथ किशोरी बालिका को किया रक्तदान
- पन्ना जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सकरिया निवासी
- टीबी पीडित अनाथ किशोरी बालिका को किया रक्तदान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सकरिया निवासी रक्त की कमीं से जूझ रही टीबी पीडित एक अनाथ बालिका को एक समाजसेवी युवक द्वारा रक्तदान कर नया जीवनदान दिया गया है जिसकी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। बतातें चलें कि लगभग एक माह पूर्व १४ अप्रैल को सकरिया निवासी टीबी पीडित राज यादव जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती हुआ था। जिसकी देखभाल में लगी उसकी छोटी बहिन कुछ समय पश्चात टीबी संक्रमित हो गई जिसे रक्त की सख्त जरूरत थी। अस्पताल से रक्त की व्यवस्था न होने पर अनाथ भाई-बहिन ने कर्ज लेकर चार हजार रूपए में ब्लड खरीदा था। इस आशय का समाचार गत ६ मई को प्रकाशित होने के बाद जिला कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर प्रशासनिक स्तर पर अनाथ बच्चोंं की आर्थिक मदद की जा रही है।
वहीं नगर के समाजसेवी लोग भी अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी दौरान रक्त की कमीं से जूझ रही टीबी पीडित सपना को रक्त की पुन: जरूरत पडी। जिसकी जानकारी लगने पर समाजसेवी रामबिहारी गोस्वामी द्वारा इस आशय का संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। तत्पश्चात शहर के इंद्रपुरी कालोनी निवासी अभिषेक विश्वकर्मा ने जिला तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया। जिससे अनाथ बालिका को जीवनदान मिला है। छटवीं बार रक्तदान कर रहे अभिषेक ने बतलाया कि यह एक पुनीत कार्य है तथा प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
यह भी पढ़े -रिजल्ट से असंतुष्ट पांचवीं एवं आठवीं के छात्र करा सकेंगे पुर्नमूल्यांकन, राज्य शिक्षा केन्द्र ने पहली बार दी सुविधा, आदेश हुए जारी
Created On :   13 May 2024 5:37 PM IST