प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होंगे डीपीसी एवं बीआरसी

प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होंगे डीपीसी एवं बीआरसी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बच्चों के लिए मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के सार्वभोैमिक उद्देश्य के परिदृश्य में दिनांक १३ से १५ अक्टूबर २०२२ को समस्त जिलो के प्रत्येक विकासखण्ड में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा चिन्हित प्राथमिक शालाओं में से जिले द्वारा चयनित १०-१० प्राथमिक शालाओं की कक्षा २ में अध्यनरत १०-१० बच्चों का एफ.एल.एन. का बेसलाइन टेस्ट आयोजित किया गया था टेस्ट में बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर जिलेवार रिपोर्ट तैयार की गई है।

रिपोर्ट को सांझा करने एवं आगामी कार्ययोजना हेतु दो दिवसीय कार्यशाला भोपाल स्थित एनआईटीटीटीआर श्यामला हिल्स भोपाल में राज्य स्तर पर आयोजित हो रही है। जिसके लिए ७ एवं ८ मई को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा केन्द्र के डीपीसी जनपद शिक्षा केन्द्रों के बीआरसी, डाइट प्राचार्य, एपीसी अकादमिक मूल्यांकन प्रभारी डाइट को राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शामिल होने के निर्देश दिए है जिसके परिपालन में जिले के उक्त अधिकारी कार्यशाला में शामिल होंगे।

Created On :   6 May 2023 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story