पन्ना: डॉ. अभिषेक जैन ने सर्वमंगल की कामना से लिया अंगदान करने का फैसला

डॉ. अभिषेक जैन ने सर्वमंगल की कामना से लिया अंगदान करने का फैसला

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। जब अपने नहीं अपनों के लिए राष्ट्र और समाज के लिए जीने की प्रचंड चाहत होती है तब व्यक्ति मनोभाव भेदभाव से युक्त हो जाते हैं इस उच्चतम स्थिति में वही पहुंच सकता है जिसके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि हो जिसके मन मस्तिष्क वह हृदय में समाज के हितार्थ कुछ करने की चाहत तीव्र हिलकौरे मारती है। डॉक्टर अभिषेक जैन स्वभाव के परोपकारी हैं वह पेशे से एक चिकित्सक हैं देवेंद्रनगर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि हमारे यहां मानव कल्याण की परम्परा सदैव ही सर्वोपरि रही है। इसके लिए महर्षि जी का उदाहरण देते हुए कहा कि उनसे बडा दानी सम्पूर्ण पृथ्वी पर न कोई हुआ है और न होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे ही ऋषियों से प्रेरणा लेकर मैंने यह मानव देह मरणोपरांत दान करने का फैसला किया है जिससे मेरे शरीर का प्रत्येक अंग किसी पीडा रहित मनुष्य के प्राण बचाने में काम आ सके। निश्चित ही डॉ. अभिषेक जैन का यह फैसला एक पुनीत कार्य है जो समाज के नवयुवाओं को एक प्रेरणा देता है।

Created On :   7 Oct 2023 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story