- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धार्मिक आयोजन में डॉ. अमित ने १ लाख...
पन्ना: धार्मिक आयोजन में डॉ. अमित ने १ लाख ५१ हजार रूपए की दी सहयोग राशि
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई की प्रसिद्ध कलेही माता के मंदिर में नवरात्रि के पर्व पर भारी संख्या में श्रृद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं साथ ही दशहरे का पर्व भी भव्यता के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि एवं दशहरे पर्व के आयोजन की व्यवस्थाओं के संबध में गत दिवस पवई में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें नगर परिषद पवई अध्यक्ष सहित अनुविभागीय दण्डाधिकारी पवई, एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। बैठक में मां कलेहन के मंदिर में विभिन्न व्यवस्थाओं के संदर्भ में चर्चा हुई। नवरात्रि के पर्व में व्यवस्थायें बेहतर रहें और श्रृद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसको लेकर समाजसेवी डॉ. अमित गुप्ता द्वारा अपनी ओर से लाईटिंग, डेकोरेशन आदि की बेहतर व्यवस्था हो साथ ही साथ आवश्यक स्थानों में नियमित रूप से लाईट लगाई जाये इसके लिए १ लाख रूपए की सहयोग दान राशि प्रदान की। इसके साथ ही डॉ. अमित खरे द्वारा सन्यासी बाबा के स्थान के विकास के लिए ५१ हजार रूपए की दान राशि सहयोग स्वरूप प्रदान की गई। गौरतलब हो कि डॉ. अमित खरे क्षेत्रांचल में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
Created On :   7 Oct 2023 2:49 PM IST