- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अमानगंज थाना अंतर्गत घटई निवासी...
अमानगंज थाना अंतर्गत घटई निवासी जलकंनिया चौधरी से शराबियों ने की मारपीट
डिजिटल डेस्क,पन्ना। अमानगंज थाना अंतर्गत घटई निवासी रामगोपाल चौधरी पिता जलकंनिया चौधरी उम्र ३५ वर्ष के साथ दो शराबियों द्वारा लाठी से मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार दिनांक ०५ मई २०२३ को सुबह ०९ बजे रात में आहत रामगोपाल के घर के सामने आरोपीगण कल्लू सपेरा और छुट्टू सपेरा शराब पीते हुए अभ्रदता कर रहे थे जिस पर रामगोपाल द्वारा उन्हे मना करते हुए भगाया जा रहा था आरोपीगण कुछ दूर गांव के तिराहे पहँुचे तो पलटकर उन्होनें रामगोपाल के ऊपर एक-एक लाठी मारी।
आरोपी कल्लू सपेरा ने सिर लाठी मारी उससे सिर से खून निकलने लगा छुट्टू सपेरा ने डण्डा मार तो वह हांथ के कहुचे में लगा। वहां मौजूद लोगो द्वारा बीच-बचाव किया गया। इस दौरान दोनो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए आहत की रिपोर्ट पर अमानगंज थाने में दोनो आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   7 May 2023 2:03 PM IST