- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुराने विवाद के चलते लात-घूसों से...
पन्ना: पुराने विवाद के चलते लात-घूसों से मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुनिया में पुराने विवाद के चलते लात-घूसों से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी गंगाराम चौधरी पिता हिसाबी चौधरी ग्राम जमुनिया ने बताया कि दिनांक १७ नवम्बर २०२३ की सुबह १०:१५ बजे वह गांव की धर्मशाला की चबूतरा में बैठा था तभी वहां गांव का प्रीतम चौधरी आया जिससे उसका पुराना विवाद चल रहा है। उसी बात को लेकर प्रीतम उसके साथ गाली-गलौंच करने लगा। मना करने पर लात-घूसों से मारपीट करने लगा वह छुड़ाने की कोशिश कर रहा था तो उसे नाखून से नोंच दिया। चबूतरे में बैठे लोगों द्वारा बीच-बचाव कर उसे बचाया गया। आरोपी द्वारा मारपीट किए जाने से उसके दाहिनें हांथ की अंगुली, बांये पैर तथा गर्दन तथा पीठ में दर्द हो रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   19 Nov 2023 2:57 PM IST