पन्ना: निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिए लोक सेवकों की ड्यूटी निर्धारित

निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिए लोक सेवकों की ड्यूटी निर्धारित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में स्थापित तीनों विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम और परिसर में अनवरत विद्युत व्यवस्था के लिए लोक सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। विद्युत विभाग की लाइन से अनवरत विद्युत सप्लाई व्यवस्था के लिए सहायक अभियंता के.एस. घोषी, आंतरिक जनरेटर व्यवस्था के लिए उपयंत्री सुजीत कुमार धुर्वे और बतौर सहयोगी चौकीदार चमन प्रकाश विश्वकर्मा की ड्यूटी निर्धारित की गई है। इसके अलावा म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण यंत्री को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में 16 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2023 तक टीम की ड्यूटी लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। यह टीम परिसर में अनवरत विद्युत सप्लाई के लिए जिम्मेदार होगी।

Created On :   15 Nov 2023 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story