पन्ना: पीठासीन अधिकारी की डायरी और संवीक्षा पत्रक की त्रुटिरहित फीडिंग के लिए लगाई ड्यूटी

पीठासीन अधिकारी की डायरी और संवीक्षा पत्रक की त्रुटिरहित फीडिंग के लिए लगाई ड्यूटी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत 17 नवम्बर को मतदान दलों द्वारा मतदान सामग्री के साथ पीठासीन अधिकारी और मतपत्र लेखा की प्रति जमा की जाएगी। पीठासीन अधिकारी की डायरी व संवीक्षा पत्रक कम्प्यूटराईजेशन उपरांत 18 नवम्बर को प्रेक्षक की उपस्थिति में संवीक्षा के दौरान प्रस्तुत की जाएगी। पीठासीन अधिकारी की डायरी और संवीक्षा पत्रक तालिका एक के त्रुटिरहित फीडिंग कार्यवाही और मिलान उपरांत प्रस्तुत करने के लिए लोकसेवकों की ड्यूटी निर्धारित कर 17 नवम्बर को सायं 6 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में उपस्थित होकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान दल द्वारा सामग्री जमा कराने की कार्यवाही के दौरान पीठासीन अधिकारी की डायरी की फीडिंग निरंतर चलेगी।

अंतिम फीडिंग होने के बाद सभी दल के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित प्रति रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी। भविष्य में पीठासीन अधिकारी की डायरी और दल द्वारा फीड की गई डायरी के आंकडों में भिन्नता पाए जाने पर संपूर्ण दल के सदस्यों का उत्तरदायित्व निर्धारित होगा। उक्त कार्य के संपादन के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख त्रिलोक सिंह पुसाम को जिला प्रभारी और पटवारी बालकराम पटेल को सहयोगी नियुक्त किया गया है। इसी तरह तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए भी प्रभारी और सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पवई विधानसभा के लिए सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को प्रभारी बनाया गया है जबकि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ओमप्रकाश चौहान जांच काउन्टर से पीठासीन अधिकारी की डायरी कम्प्यूटरीकरण के लिए प्रदान करेंगे।

अनुरेखक महेन्द्र कुमार शुक्ला और जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर सोम प्रजापति मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 111 की फीडिंग, एव्हीएफओ अश्विनी चौरसिया एवं जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर अविनाश सेन मतदान केन्द्र क्रमांक 112 से 222 की फीडिंग और पटवारी साकिर मोहम्मद एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर राजेश सेन मतदान केन्द्र क्रमांक 223 से 334 की फीडिंग करेंगे। गुनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख शिवनाथ सोनी को प्रभारी बनाया गया है जबकि जांच काउन्टर से पीठासीन अधिकारी की डायरी कम्प्यूटरीकरण के लिए प्रदान करने का दायित्व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रामविजय लोधी को सौंपा गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 93 की फीडिंग सहायक ग्रेड 3 रविन्द्र सिंह खंगार एवं राजेन्द्र कुमार अहिरवार, मतदान केन्द्र क्रमांक 94 से 187 की फीडिंग अनुरेखक शिवकुमार सारवान एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर विकास खरे, मतदान केन्द्र क्रमांक 188 से 277 की फीडिंग एव्हीएफओ आशीष चौरसिया और कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक तैलंग कराएंगे।

पन्ना विधानसभा के लिए सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख शाकम्भरी प्रसाद द्विवेदी को प्रभारी नियुक्त कर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बनवारी कुशवाहा को जांच काउन्टर से पीठासीन अधिकारी की डायरी कम्प्यूटरीकरण के लिए प्रदान करने का दायित्व सौंपा गया है जबकि ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी रामस्वरूप वर्मा एवं पटवारी साजिद मोहम्मद मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 97, एव्हीएफओ प्रशांत सिंह परिहार एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर कुलदीप मिश्रा मतदान केन्द्र क्रमांक 98 से 195 और राजस्व निरीक्षक राजकुमार वर्मा एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर शकील मोहम्मद सिद्दकी मतदान केन्द्र क्रमांक 196 से 290 की फीडिंग करवाएंगे।

इसके अलावा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में 18 नवम्बर को सुबह 8 बजे राजस्व निरीक्षक विवेक यादव, प्रतीक्षा अग्रवाल और कमल किशोर शर्मा की ड्यूटी भी विधानसभावार निर्धारित की गई है। इनके द्वारा पीठासीन अधिकारी की डायरी और संवीक्षा पत्रक प्रेक्षक द्वारा की जाने वाली संवीक्षा के दौरान सभी दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही संवीक्षा के बाद दस्तावेज जिला निर्वाचन कार्यालय में हस्ताक्षरित प्रतियों के साथ भी प्रस्तुत करेंगे।

Created On :   16 Nov 2023 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story