पन्ना: स्ट्रांग रूम में काउन्टरवार कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

स्ट्रांग रूम में काउन्टरवार कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में विधानसभावार स्थापित स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान उपरांत महाविद्यालय परिसर में सामग्री जमा होगी। इसके लिए विधानसभावार काउन्टर स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। पवई विधानसभा के लिए 6 काउन्टर ओैर गुनौर एवं पन्ना विधानसभा के लिए 5-5 काउन्टर बनाए गए हैं। पवई विधानसभा के काउन्टर क्रमांक 1 के लिए राज मोहम्मद, आशीष कुमार रैकवार, रमेश रैकवार और जीवनलाल कुशवाहा, काउन्टर क्रमांक 2 के लिए आदर्श प्रताप सिंह, प्रसन्न कुमार खरे, नागेश्वर प्रसाद मिश्रा और रामकिशोर शाक्य, काउन्टर क्रमांक 3 के लिए रमाकांत द्विवेदी, राहुल कुमार सिंघल, राजू कोंदर और सनद कुमार सेन, काउन्टर क्रमांक 4 के लिए रामप्रताप तिवारी, रूपलाल चौधरी, रामकुमार चौबे और प्रेमीलाल केवट, काउन्टर क्रमांक 5 के लिए रामदयाल चौरसिया, शैलेन्द्र वर्मा, बेटालाल काछी और भानु प्रसाद रैकवार तथा काउन्टर क्रमांक 6 के लिए दिनेश रैकवार, अजीत सिंह, यशपाल सिंह बघेल और बल्दाउ तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह गुनौर विधानसभा के काउन्टर क्रमांक 1 के लिए ओमप्रकाश सोनी, रामकुमार कोरी, हीरा सिंह और संजय खरे, काउन्टर क्रमांक 2 के लिए रामप्रताप रैकवार, पियूष डे, प्रमोद गुप्ता और सलमान खान, काउन्टर क्रमांक 3 के लिए रामकिशोर पाल, शिवेन्द्र त्रिवेदी, अतुल राय और जगजीवन केवट, काउन्टर क्रमांक 4 के लिए इकबाल मोहम्मद, अभिषेक कुमार जैन, आनंद शिरोमणि सक्सेना और सियाराम काछी, काउन्टर क्रमांक 5 के लिए झण्डीलाल अहिरवार, प्रमोद कुमार चौबे, नरेश रजक और तुलसी काछी की ड्यूटी लगाई गई है। पन्ना विधानसभा के काउन्टर क्रमांक 1 के लिए महेन्द्र सिंह परमार, रामबाबू अहिरवार, रहमान शाह और कालीचरण, काउन्टर क्रमांक 2 के लिए गोरेलाल कोरी, सरमन लाल कुशवाहा, अनुज वर्मन और मो. फरीद खान, काउन्टर क्रमांक 3 के लिए घनश्याम प्रजापति, तन्मय चक्रवर्ती, बालकिशन कुशवाहा और जगदीश भाट, काउन्टर क्रमांक 4 के लिए जय सिंह, हरीलाल कुशवाहा, राघवेन्द्र प्रसाद मिश्रा और मोहन कुमार तथा काउन्टर क्रमांक 5 के लिए श्यामू सिंह, जगदीश प्रसाद लोध, जयराम नाथ और रामदयाल प्रजापति की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

Created On :   14 Nov 2023 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story