विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ आज सौंपेगा ज्ञापन

विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ आज सौंपेगा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पांच सूत्रीय मांगो को लेकर विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ के तत्वाधान में पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। उक्त संबंध में पन्ना जिला संघ के सचिव एस.पी. जडिया ने बताया कि आज दिनांक 23 जून को संघ के सभी सदस्य 04 बजे पुराना पावर हाउस चौराहे के पास एकत्रित होगें तत्पश्चात जिला कलेक्टर कार्यालय पंहुचकर ज्ञापन सौपेगें। उक्त ज्ञापन में शासन द्वारा उत्तर प्रदेश प्रणाली की तर्ज पर भुगतान करने की मांग की जायेगी। विद्युत पेंशनर्स एवं उनके परिवार को केशलेश हैल्थ एन्सोरेंस कराया जाये। छठवें वेतनमान की बकाया राशि भुगतान की जाये जैसी मांगे शामिल हैं।

Created On :   23 Jun 2023 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story