रोजगार सहायक ने की महिला आदिवासी सरपंच के पति की पिटाई

रोजगार सहायक ने की महिला आदिवासी सरपंच के पति की पिटाई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की कुछ ग्राम पंचायतों में पंचायतकर्मियों की मनमानी और अनियमितता इस कदर हावी हो चुकी है कि उन्हें अब उन्हें शासन-प्रशासन का कोई भय नहीं रह गया है। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जिसमें रोजगार सहायक के कारनामों की कलेक्टर से शिकायत करने पर रोजगार सहायक के द्वारा महिला सरपंच के पति की पिटाई कर दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामला अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदनपुर का है जहां ग्राम सभा के लिए पंचायत कर्मी और स्थानीय ग्रामीण पंचायत भवन में उपस्थित थे जैसे ही आदिवासी सरपंच शिवकली गौंड़ अपने पति श्यामलाल गौंड़ के साथ पंचायत भवन पहुंची बाहर खड़े रोजगार सहायक सुरेन्द्र एवं उसके साथियों ने गाली-गलौंच शुरू कर दी सरपंच और उसके पति के द्वारा रोकने पर सरपंच के पति श्यामलाल गौंड़ को पंचायत भवन के सामने बुरी तरह पीटा गया। जिससे वह घायल हो गया मामले की शिकायत धरमपुर थाना में की गई है। उक्त मामले पर पुलिस ने आरोपी रोजगार सहायक व अन्य के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 एवं एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Created On :   18 Aug 2023 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story