पन्ना: शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में रोजगार मेला 13 सितम्बर को

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में रोजगार मेला 13 सितम्बर को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बुधवार 13 सितम्बर को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में सुबह 10 बजे से वृहद स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेला में 13 कंपनियों के अधिकारी साक्षात्कार के जरिए वैतनिक रोजगार के लिए दो हजार से अधिक युवक-युवतियों का ट्रेनी, हेल्पर, मशीन ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, कारपेंटर, बीमा अभिकर्ता एवं सेल्स एग्जीक्यूटिव इत्यादि पदों पर चयन करेंगे। विभिन्न पदों के लिए 18 से 35 वर्ष तक आयु एवं कक्षा 5वीं से स्नातक व आईटीआई उत्तीर्ण युवा रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। रोजगार अधिकारी राजेश पटेल ने बताया कि गुना की एलएण्डटी कंस्ट्रक्शन, कच्छ गुजरात की वेलस्पन इंडिया लिमिटेड एवं सुजुकी मोटर्स, मण्डीदीप की वर्धमान यार्न, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलआईसी पन्ना, एसबीआई आरसेटी, गार्डियन्स सिक्योरिटी एण्ड फेसलिटी लिमिटेड, कोरबस टेक प्राइवेट लिमिटेड, धार की धूत ट्रांसमिशन कम्पनी और जबलपुर की शिवशक्ति बायोटेक द्वारा 100-100 पद पर तथा हैदराबाद की कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स और आमधने प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 500-500 पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां पासपोर्ट साइज फोटो, अंकसूची, वोटर कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ रोजगार मेला में शामिल होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार पंजीयन कार्ड भी साथ में लाना अनिवार्य है। आवेदकों का रोजगार कार्यालय में पंजीयन नहीं होने पर रोजगार मेला स्थल पर पंजीयन किया जाएगा।

Created On :   12 Sept 2023 3:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story