- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट
पन्ना: घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के धाम मोहल्ला स्थित झण्डा के समीप निवासरत महिला के घर में घुसकर अभ्रदता करते हुए मारपीट किये जाने का मामला पन्ना कोतवाली में दर्ज हुआ है। फरियादी महिला संगीता साहू पति हीरालाल साहू उम्र ३९ वर्ष ने अपने पति तथा पुत्र छितिज के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर आरोपी साहिल मोहम्मद निवासी बीडी कॉलोनी के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५२,२९४,३२३,५०६ के तहत पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है फरियादी महिला ने घटना को लेकर बताया कि दिनांक ११ सितम्बर २०२३ को रात ०९:१५ मिनट बजे आरोपी साहिल मोहम्मद उसके घर के बाहर आकर खडे होकर बोला कि मुझे परिचतो ने बताया कि तुम उधार में रूपये देती हो मुझे भी दे दो तो मेरे द्वारा मना किया जिस पर आरोपी अभ्रद गालियां देते हुए घर में घुस और झपटा झपटी करते हुए बाल पकडकर जमीन में गिरा दिया जिस पर वह चिल्लाई तो लडके क्षितिज और हीरालाल जो घर में थे बचाने के लिए पहँुचे तब आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
Created On :   13 Sept 2023 2:42 PM IST