- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के...
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला प्रशासन की अभिनव पहल के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 75 विद्यार्थियों का चयन किया जाना है। इसके लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। परीक्षा में कुल 222 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा के लिए 268 अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाया था। जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय द्वारा सुबह 10 से 12 बजे तक सम्पन्न हुई परीक्षा का निरीक्षण भी किया गया। यह कोचिंग प्रवेश चयन परीक्षा 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित थी। गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
परीक्षा परिणाम 30 मई तक जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा के जरिए 75 अभ्यर्थियों का चयन कर एक जून से कक्षाएं आरंभ की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि बैंक, एसएससी और अन्य लिपिकवर्गीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए पन्ना जिला प्रशासन द्वारा कोचिंग कार्यक्रम आरंभ किया गया है। टेंडर के माध्यम से प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था कौटिल्य एकेडमी का चयन पूर्व में ही किया जा चुका है।
Created On :   29 May 2023 11:50 AM IST