पुलिस द्वारा की गई संध्याकालीन गश्त

पुलिस द्वारा की गई संध्याकालीन गश्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आम जनता की सुरक्षा तथा आसामाजिक तत्वों में भय पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में दिनांक ०६ मई २०२३ को पुलिस द्वारा शहर में संध्याकालीन गस्त की गई। गश्त के दौरान शहर के लगभग सभी संवेदनशील तथा महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का पैदल भ्रमण किया गया। गश्त के दौरान आमजन से वार्तालाप किया गया, आमजन की समस्याओं को सुना गया साथ ही समस्या को समाप्त करने हेतु उनके सुझाव जानने का प्रयास किया गया। वहीं गश्त के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया साथ ही शराब की दुकानों की चैकिंग की गई।

खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। इसी प्रकार जगह-जगह युवाओं के एकत्रित झुण्ड जिससे महिलाओं व युवतियों को परेशानी होती है उन्हें उचित समझाईश दी गई। पुलिस द्वारा पैदल भ्रमण करते हुए कोतवाली से प्रारंभ होकर कटरा बाजार, रानीगंज, गुरुद्वारा, जैन मंदिर, बड़ा बाजार, श्री किशोर जी मंदिर, गांधी चौक, आगरा मोहल्ला, पुराना पावर हाउस, बस स्टैंड, गुलाइची मोहल्ला होते हुए वापिस कोतवाली में सम्पन्न हुई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, थाना कोतवाली पन्ना से उपनिरीक्षक आर.एल. नापित, वहीद खान, सरिता तिवारी, रचना पटेल, राहुल यादव, सुशील शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय सहित थाना कोतवाली का बल एवं पुलिस लाइन का बल मौजूद रहा।

Created On :   7 May 2023 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story